*मोहला मानपुर:–पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिह (IPS) ने महिला आरक्षक पद पर पदस्थ देवकी देवांगन को 9वी ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर चैंपियनशिप की जीत की दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं*

0
90

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :–छत्तीसगढ़ प्रदेश की ज़िला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी पुलिस में पदस्थ जूडो क्लस्टर (पेंचक सिलेट) की खिलाड़ी आरक्षक देवकी देवांगन ने दिनांक 24.06.2024 से 30.06.2024 तक गुवाहाटी असम में आयोजित 9वी ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 में भाग लिया और अपने पहले मैच में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को 15 अंक से हराई है तथा क्वाटर फाइनल में गुजरात की खिलाड़ी को 25 अंक से पीछे कर सेमीफाइनल में चंडीगढ़ पुलिस की खिलाडी पूजा को कड़ी टक्कर देते हुए 07 अंको से पीछे रहकर हार का सामना करना पड़ा l जिससे पेंचक सिलेट गेम में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त की है। महिला आरक्षक देवकी देवांगन कास्य पदक अर्जित कर छत्तीसगढ़ और अपने ज़िला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी को गौरवान्वित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here