संपुर्णता अभियान के तहत् ग्राम कस्तुरमेटा और ओरछा में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
नारायणपुर, 11 जुलाई 2024/ संपुर्णता अभियान के तहत् ग्राम कस्तुरमेटा, विकासखण्ड ओरछा में 10 जुलाई को स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। संपुर्णता अभियान शिविर में कुल 65 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त शिविर में 46 हितग्राहियों का बीपी, शुगर जाच किया जिसमें से ० पॉजिटिव एवं 43 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया जिसमें से 06 पॉजिटिव मरीज मिले, जिनको उपचार हेतु दवाई उपलब्ध कराते हुए संबंधित बिमारी के बारे में सुझाव दिया गया साथ ही 10 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। श्री राजीव कुमार सिंह बघेल, डी.पी.एम. एवं ऐल्फी, युनिसेफ सलाहकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर कार्यकम सम्पन्न किया गया।
डॉ. टी. आर. कुंवर, सी.एम.एच.ओ. एवं सबिरा, युनिसेफ सलाहकार के नेतृत्व में 10 जुलाई को संपुर्णता अभियान के तहत् दुसरा स्वास्थ्य शिविर ग्राम ओरछा, विकासखण्ड ओरछा में स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। संपुर्णता अभियान शिविर में कुल 356 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त शिविर में 151 हितग्राहियों का बीपी, शुगर जांच किया जिसमें से 08 बीपी और 06 शुगर के पॉजिटिव मरीज एवं 43 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया जिसमें से 06 पॉजिटिव मरीज पाये गये। सभी पॉजिटिव पाये गये लोगों को दवाई उपलब्ध कराते हुए संबंधित बिमारी के बारे में सुझाव दिया गया। डॉ. टी. आर. कुंवर, सी.एम.एच.ओ. एवं सबिरा, युनिसेफ सलाहकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।