*स्कूल सफाई कर्मचारीयों का संभाग स्तरीय बैठक कोण्डागांव में सम्पन्न हुआ*
RKभारतNEWS
कोण्डागांव फरसगांव दिनांक 2/07/2024 को स्कूल सफाई कर्मचारीयों का बैठक बस्तर संभाग के सभी जिला अध्यक्षो से प्रस्ताव आया की पूर्व में संभाग पदाधिकारी को निरत कर नया पदाधिकारी चून कर प्रस्ताव पारित किया गया
जिसमें कोण्डागांव जिला के जिला अध्यक्ष विष्णु दास कुलदीप कांकेर के जिला अध्यक्ष अनसुईया सोनवंशी कोण्डागांव जिला के सचिव घनश्याम निषाद महासचिव बीजपूर के दिलेश्वर ठाकुर संरक्षक बस्तर के गणेश बघेल कोषाध्यक्ष कांकेर नन्दलाल केशकाल ब्लाक अध्यक्ष मयाराम नेताम फरसगांव ब्लॉक सचिव भागेन्द्र बैध साहू सलाह कार वामन सिंह कश्यप तिलसु यादव मिडिया प्रभारी राजेंद्र मण्डवी
कार्यकारणी सदस्य रामपत कोर्राम लखमी नेताम आयताराम मरकाम नया पदाधिकारी द्वारा सपता ग्रहण किया और नया पदाधिकारी द्वारा नया रणनीति बनाया गया