*स्कूल में प्रवेशोत्सव मनाया गया शिक्षकों ने बच्चों का किया स्वागत।आर एल कुलदीप की रिपोर्ट:-*
कोयलीबेडा/कापसी:-
शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
विवेकानंद नगर pv05 संकुल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला नया आलोर परिसर में किया गया। संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संकुल समन्वयक पतिराम कुमेटी के मुख्यअतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाया और पुस्तक प्रदान कर स्वागत प्रवेश कराया गया। संकुल समन्वयक पतिराम ने “स्कुल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर” के वाक्यों से सम्बोधित करते हुये छात्रों को नियमित विद्यालय आने और शिक्षकों को नियमित रूप से पढ़ाने व शिक्षा में गुणवत्ता लाने की बात कही। वहीं प्रधान अध्यापक श्रीमती मनोरमा साहू कुलदीप ने नियमित स्कुल आने वाले बच्चो एवं पालको को विद्यालय स्तर से पुरस्कृत करने की बात कही।प्राथमिक शाला नया आलोर मे पहली कक्षा में नवप्रवेशी छात्रों सहित कक्षा पांचवीं तक कुल 20बच्चो ने भाग लिये।
प्राथमिक शाला नया आलोर में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में संकुल समन्वयक पतिराम कुमेटी प्रधान अध्यापक श्रीमती मनोरमा साहू कुलदीप सहायक शिक्षिका करुणा गिलहरे व समिति की अध्यक्ष सदस्य एवं आरती स्व, सहायता समूह के कार्यकर्ता किरण कवाची, भुरी बाई हिडको रैनी बाई गोटा सोनी बाई कवाची बुद्धि बाई, ग्रामीण बिहार हिडको, शिवलाल हिडको धन सिंह दर्रों सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और शाला प्रवेशोत्सव को सफल बनाने में योगदान दिए।