बुजुर्ग महिला के आईईडी की चपेट में घायल होने की घटना की निंदा,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
हमे मत मारो जीने दो – सर्व आदिवासी समाज
बीजापुर। बुधवार तड़के नड़पल्ली गांव में बुजुर्ग महिला आईईडी की चपेट में आने से बुरी तरह घायल होने की घटना की निंदा करते हुए सर्व आदिवासी समाज ने कहा है कि पुलिस नक्सल घटनाओं में आदिवासी समुदाय की ही क्षति हो रही है।
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने कहा कि जहां एक ओर पुलिस नक्सल मुठभेड़ में कथित क्रास फायरिंग में आम आदिवासियों की मौतें हो रही है वहीं जंगलों में लगे प्रेशर आईईडी से कई लोगों की मौतें हो रही है। जग्गू राम तेलामी ने कहा कि ऐसी घटनाओं की सर्व आदिवासी समाज तीव्र निंदा करता है तथा सभी पक्षों से अपील करता है कि हमे मत मारो जीने दो।