मनीष कौशिक मोहला
मोहला :– बीते दिनों मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत मोहला विकासखंड के गोटाटोला में आयोजित साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण द्वार अपनी जान जोखिम में डाल कर पहुंच रहें थे। बिना फिटनेस के जीप चार पहिया वाहनों पर 20 से 25 लोगों को भरकर साप्ताहिक बाजार ले जाया जा रहा था जिसमें महिला पुरुष छोटे बच्चे लटक कर सफर करते सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा था वही गोटाटोला में थाना रहने के बावजूद भी प्रशासनिक लापरवाही साफ देखने को मिल रहा था सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हैं पुलिस प्रशासन के ऊपर लोगे में काफी पश्न उठाते नजर आ रहे थे वही आज वीडियो वायरल के आधार पर पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी श्री यशपाल सिंह (भा. पु. से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला मनापुर अ.चौकी श्री मयंक गुर्जर ( भा.पु. से.) अनुविभागी अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोटाटोला वीडियो वायरल के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई किया गया।