- बोरगांव के मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग लाखों रुपए के समान जलकर खाक हो गई
- RKभारतNEWS राजमन नाग कोंण्डागांव
फरसगांव – फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरगांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं इस घटना से मोबाइल दुकान में रखें लाखों रुपए के मोबाइल सहित कई कीमती सामान भी जलकर खाक हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फरसगांव पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन आग बुझते तक दुकान में रखी लाखो रुपए के सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गई। मिली जानकारी अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल घटना की जांच फरसगांव पुलिस द्वारा की जा रही है।
Share this: