छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश श्री अरविंद वर्मा का बीजापुर जिले में प्रथम आगमन,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
न्यू सर्किट हाऊस में श्री वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
प्रथम प्रवास के दौरान कलेक्टर, सीजीएम एवं एसपी ने किया आत्मीय स्वागत
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,- श्री अरविंद कुमार वर्मा न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ शासन का प्रथम प्रवास बीजापुर जिले में हुआ बीजापुर आगमन पर श्री अरविंद कुमार वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ताजुद्दीन आसिफ एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने आत्मीय स्वागत किया।
न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर श्री अरविंद वर्मा बीजापुर से भोपालपटनम की ओर प्रस्थान कर विश्राम गृह भोपालपटनम में रात्रि विश्राम पश्चात कल सुबह दंतेवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस दौरान एडीशनल एसपी श्री चंद्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा, डीएसपी श्री तुलसीराम लेकाम एवं तहसीलदार बीजापुर श्री डीआर ध्रुव सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।