*मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी:—-जिले में बाहरी किराएदारों की भरमार पुलिस के पास नहीं है इनकी कुंडली भविष्य के लिए हो सकता घातक…. पढ़े पूरी खबर मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
112

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :—ज़िला मोहला- मानपुर- अम्बागढ़ चौकी 2 सितंबर 2022 को राजनांदगांव जिले से पृथक होकर अस्तित्व में आया जिला बने के बाद अन्य जिलों से और दूसरे राज्य से लोगों का जमावड़ा नवीन जिले पर दिखाई दे रहा है व्यापार को लेकर यह तो काम के सिलसिले में लोगों का यहां तादाद बढ़ते जा रहा है महाराष्ट्र 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर है शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से बाहरी किराएदारों की संख्या बढ़ रही है पुलिस किराएदारों का ब्योरा अपडेट नहीं कर रही है वहीं मोहला में काफी संख्या में अन्य जिले और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के श्रमिक रह रहे हैं। इनकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है। कानून व्यवस्था के लिहाज से भविष्य में गंभीर वारदात से इंकार नहीं किया जा सकता है संवेदनशील जिला होने के चलते पुलिस ने मकान मालिकों को अभी तक कोई हिदायत जारी नहीं किया है कि वे अनिवार्य रूप से अपने किराएदारों का ब्योरा संबंधित थाने में दर्ज करावें ऐसे पुलिस प्रशासन के ऊपर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं।मकान मालिक मोटी रकम देखकर अपना मकान किराए पर दिया जा रहा है नहीं किसी भी प्रकार के किराएदारों से कागजात मांगा जा रहा है जोरो से चल रहा है मकान मालिकों की कमाई बाहरी व्यक्ति आने पर उसने मकान मालिक व किराएदार का नाम व पूरा पता, फोटो, मोबाइल नम्बर, किराएदार का मूल निवास, एक जमानतदार का नाम-पता, उसका पेशा, आधार क्रमांक आदि जानकारी निर्धारित प्रपत्र में लिया जाता जरूरी होता है लिहाजा शहर समेत आसपास के ग्रामीण अंचल में अंजान बाहरी किराएदारों की भरमार देखी जा रही है इनकी कुंडली पुलिस के पास नहीं होना भविष्य के लिए घातक हो सकता है गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों में नए किराए दारों के बाबत कोई जानकारी नहीं होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here