*बीजापुर जिले सहित मददेड में हर्षोल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर : मददेड:::::::::::
23 अप्रैल 2024 को बीजापुर जिले सहित विकास खण्ड भोपाल पटनम अंतर्गत ग्राम पंचायत मददेड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।
भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की गई जिसमें बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए ।
एवं अन्य श्रद्धालु नागरिक गण सम्मिलित हुए ग्राम ग्रामवासी श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे हनुमान जी का प्रसाद महीला पुरुष बच्चों बुजुर्गो व रास्ते में आने जाने वाले रहगिरियो को रोककर प्रसाद वितरण किया गया रास्ते में राहगिरो ने प्रसाद पाकर बहुत खुशी जाहिर किया।
:प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है।
पूरे भारत और अप्रवासी भारतीयों में हनुमान जयंती को बड़े उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल मंगलवार के दिन मनाई गई।
हालांकि, हनुमान जयंती को ‘हनुमान जन्मोत्सव’ कहना ज्यादा उचित रहेगा क्योंकि मान्यता है कि बजरंगबली आज भी धरती पर सशरीर मौजूद हैं।
हनुमान जी आज भी सभी के संकटों का निवारण करते हैं।
यथाशक्ति भक्त व्रत रखते हैं और दिनभर उपवास करते ।
हनुमान जी को विभिन्न नामों से जाना जाता है जिनमें मारुति नंदन, बजरंगबली, पवन पुत्र, वीर हनुमान, सुंदर और संकट मोचन,केसरी नंदन,महाबली , महावीर,पवनपुत्र ,फाल्गुनीशाखा,अंजनीसुत,रामेष्ट,बजरंग बली,वायपुत्र,सीताशोकविनाशक, लक्ष्मण प्राणदाता जो अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर करते हैं।
मददेड सीताराम शिवालय सेवा समिति व गेरागुडा हनुमान मंदिर सेवा समिति में सुबह से भजन,गीत संगीत से वातावरण भक्तिमय हो गया था।
भक्त विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा-अर्चना किये साथ ही हनुमान चालिसा, संकट मोचन हनुमानाष्टक, और हनुमान बाहुक,सुंदरकांड का गायन जैसी स्तुतियाँ पढ़कर भगवान हनुमान की स्तुति किये।
गेरागुडा हनुमान मंदिर सेवा समिति व सीताराम शिवालय सेवा समिति द्वारा गेरागुड हनुमान मंदिर में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया।
सीताराम सिवालय समिती व गेरागुडा हनुमान मंदिर समिती के द्वारा महाभंडारा, महाप्रसाद का वितरण किया गया।