मनीष कौशिक मोहला
मोहला :—-रामनवमी के अवसर पर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत जिला मुख्यालय मोहला में मां दुर्गा सेवा संस्थान द्वारा भंडारे का अयोजन किया गया। दुर्गा चौक में भगवान श्रीराम के तैल चित्र पर मां दुर्गा सेवा संस्थान के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद भंडारा प्रारंभ किया गया। विशाल भंडारा में नगर सहित आस पास के सैकड़ों राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है।राम नवमी पर जिला मुख्यालय मोहला में निकाली गई शोभायात्रा,राममय हुआ जिला मुख्यालय मोहला में भक्तों के द्वारा शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया। शोभायात्रा नगर स्थित शीतलामंदिर प्रांगण से प्रारंभ किया गया जो नगर के फौव्वारा चौक ,जयस्तंभ चौक ,मस्जिद गली होते हुए दुर्गा चौक में समाप्त किया गया। शोभायात्रा के दौरान रामभक्त धार्मिक गानों के धुन पर नचाते झूमते नजर आने के साथ ही श्री राम के जयकारे लगाते रहें। वही शोभायात्रा के समाप्ति पर प्रसादी का वितरण किया गया। वही शोभायात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस भी तैनात रही।