स्वीप कार्यक्रम के तहत भोपालपटनम में बाईक रैली का आयोजन,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बीजापुर अनुराग पाण्डे के निर्देशन में एवं स्वीप नोडल मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर हेमन्त रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत भोपालपटनम नगर में बाईक रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वामी आत्मानंद स्कूल भोपालपटनम में “डॉ. भीमराव अम्बेडकर” की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर विकासखण्ड के कर्मचारी अधिकारियों ने मतदान करने का शपथ लिया। इसके पश्चात सभी ने बाईक रैली निकाली यह रैली नगर के चौक चौराहों से होकर गाटाईगुडा चौक से वापस स्वामी आत्मानंद स्कूल में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान कर्मचारी एवं अधिकारियों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनता को नारों के माध्यम से मतदान करने प्रेरित किया। रैली में अनुविभागीय अधिकारी व्ही. के. नाग, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण लाल कुडेम, एपीसी श्रीनिवास एट्ला, बीआरसी यालम शंकर, मुख्यनगर पालिक अधिकारी भोपालपटनम, स्वामी आत्मानंद स्कूल के दोनों प्राचार्य, समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक, भारी सख्या में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।