*अति संवेदनशील क्षेत्रों के मतदाता भी करेंगे इस बार मतदान*,,,,,,,,, ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
32

*अति संवेदनशील क्षेत्रों के मतदाता भी करेंगे इस बार मतदान*,,,,,,,,,

,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

*उसूर ब्लॉक के सुदूर पंचायत पुजारी कांकेर के ग्रामीणों को कलेक्टर ने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया प्रेरित*
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,,, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है वहीं कलेक्टर द्वारा लगातार अंदरुनी और संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण से लोगों का लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति भरोसा बढ़ रहा है। जिसका ताजा उदाहरण आज जिला कार्यालय में देखने को मिला उसूर ब्लॉक के अतिसंवेदनशील पहुंच विहीन क्षेत्र पुजारी कांकेर के ग्रामीणों ने अपने विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिले। कलेक्टर ने उनकी मांगों से अवगत होकर आचार संहिता के पश्चात नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस अवसर पर कलेक्टर ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान में भाग लेकर स्वतंत्र निष्पक्ष और बिना किसी प्रलोभन में आए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मशराम उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here