मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर:—आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं जैसे पेयजल, रैंप ,लाइट , पंखा , फर्नीचर का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी मोहला मानपुर अ.चौकी फत्तेराम कोसरिया व जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा राजनांदगांव सतीश ब्यौहरे द्वारा किया गया। इस कड़ी में सांगली, भोजटोला, उरवाही, तातोड़ा के मतदान केंद का अवलोकन किया गया। शिक्षको को लाइट,पंखों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला भी उपस्थित रहे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में सभी मतदान केदो में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान दल एवं मतदाताओं को कोई असुविधा न हो ।