*वन परिक्षेत्र दुर्गुकोंदल अंतर्गत वन माफियाओं द्वारा वन कर्मचारी पर जानलेवा हमला*…,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गकोंडल:::::::::::::::
आज दिनांक 21 3.2024 रात्रि लगभग 8.30 बजे वन कर्मचारियों द्वारा जप्त वनोपज को ट्रैक्टर में परिवहन करने के दौरान वन माफियाओं द्वारा वन कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें मुख्य रूप से वन कर्मचारी श्री समीर कुमार नेताम को सिर पर गंभीर चोट लगा है एवं साथ ही सहकर्मी श्री दिनेश कुमार साहू को भी सिर पर चोट लगा है एवं समस्त कर्मचारियों को बुरी तरह पिटाई किया गया है ।
वन कर्मचारी की टीम में श्री सतीश कुमार ठाकुर परिक्षेत्र सहायक कोंडे, श्री समीर कुमार नेताम परिसर रक्षक कोंडे, श्री सुजीत सिंह खिलाड़ी परिसर रक्षक डोरका ऐन्हुर श्री अजय कुमार नेताम परिसर रक्षक दक्षिण मेड़ों एवं श्री दिनेश कुमार साहू परिसर रक्षक कवाची पटेल तथा श्री तेजभान शोरी शामिल थे ।। उक्त घटना ग्राम गुमड़ीदीही से मिचगांव मोड के बीच हुआ है ।
वन माफिया में मुख्य रूप से ग्राम सरपंच कोंडे के पुत्र श्री कैलाश राणा शामिल थे एवं उनके सहयोगी गण के द्वारा जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है । जो की अत्यंत अशोभनीय कृत्य है । वर्तमान में जख्मी वन कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम दुर्गुकोंदल में भर्ती किया गया है एवं उनका उपचार जारी है ।।