* 212 वी बटालियन सीआरपीएफ के 15 वें स्थापना दिवस पर धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया *,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
सुकमा::::::::::::::आज दिनांक 20/03/2024 को 212 वी बटालियन सीआरपीएफ के 15 वें स्थापना दिवस पर धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र किस्टाराम के सीआरपीएफ कैंप किस्टाराम में 212 बटालियन के दिवतीय कमान अधिकारी(परिचालन)श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया
जिसमें किस्ताराम, पलोदी, पोटकपल्ली के आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण आए,
जिनका जांच उपरांत ईलाज किया गया ओर दवाई प्रदान की गई।
इस अवसर पर फील्ड हॉस्पिटल किस्टाराम के एसएमओ बी एल कटारिया, सहायक कमान्डेंट कृष्ण कुमार और मेडिकल स्टाफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सीआरपीएफ का धन्यवाद किया