*छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी।आर.एल.कुलदीप कघ रिपोर्ट:-*
रायपुर/छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए ट्रांसफर पर पिछले 2 साल से लगे बैन को हटाने का ऐलान किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने के लिए कैबिनेट की अनुशंसा पर बनी मंत्रिमंडलीय उप समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रिपोर्ट सौंप दी थी।
सरकार के इस फैसले से पिछले दो साल से तबादला का इंतजार कर रहे शासकीय कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश में पिछले दो साल से ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ था। कोरोना संक्रमण काल की वजह से भी ट्रांसफर नहीं हो हो सका था।