* देसी महुआ दारू की बिक्री तेजी से चल रही, कोई कार्रवाई नहीं ,आए दिन मोहल्ले में दारु बाजू के चलते लड़ाई झगड़ा मारपीट अपशब्द का प्रयोग, महिलाएं परेशान, नाबालिक बच्चे सेवन की लत से मोहल्ले में भी माहौल खराब*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
71

* देसी महुआ दारू की बिक्री तेजी से चल रही, कोई कार्रवाई नहीं ,आए दिन मोहल्ले में दारु बाजू के चलते लड़ाई झगड़ा मारपीट अपशब्द का प्रयोग, महिलाएं परेशान, नाबालिक बच्चे सेवन की लत से मोहल्ले में भी माहौल खराब*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर /कोरर :::::::::::::::::::
क्षेत्र के इलाकों में देसी महुआ दारू की बिक्री बड़ी तेजी से चल रही है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण देसी शराब की धंधा जोरों पर है कोरर क्षेत्र के सभी इलाकों पर देसी महुआ दारू बिक्री होने के चलते महिलाएं अधिक ज्यादा परेशानी का सामना कर रही है जिससे आए दिन मोहल्ले में दारु बाजू के चलते लड़ाई झगड़ा मारपीट अपशब्द का प्रयोग कर माहौल खराब किया जा रहा है व नाबालिक बच्चे इसकी सेवन कर घर परिवार मोहल्ले में भी माहौल खराब कर रहे है जिसकी शिकायत महिलाओं ने ग्राम के प्रमुख सरपंच प्रतिभा सलाम, उप सरपंच बृज लाल उसेंडी, ग्राम पटेल राम प्रसाद तेता के समक्ष अपनी बात रखी गई और बैठक किया गया इसके पश्चात उन्होंने आवेदन पर हस्ताक्षर कर आगे कार्रवाई करने की बात कही गई |

पर महिलाओं ने अपने बच्चे व परिवार के लिए अपनी आवाज उठाते हुए अवैध महुआ दारू पर रोक लगाने विभाग को गुहार लगाते महिलाएं ने चिल्हाटी में प्रतिदिन दारू पीकर माहौल को खराब किया जाने पर गांव की महिलाओं ने अपनी प्रति क्रिया जाहिर करते हुए ये भी कहा की माहौल खराब होने के वजह से स्कूली बच्चों में भी इसका असर पड़ता नजर आ रहा है और वह भी धीरे-धीरे इस माहौल का शिकार हो रहे हैं जिस पर कार्रवाई की मांग करती गांव की महिलाएं रोहिणी निर्मलकर, रमशिला सेन, मालती निर्मलकर, दीपिका पटेल, वीणा निर्मलकर, होमेश्वरी सिन्हा, सुनीता निर्मलकर, बसंता बाई, बबिता जैन, भारती निर्मलकर, कमला यदु, गोदावरी जैन,गनेशिया बाई, प्रतिभा सलाम, उदशिया निर्मलकर उपस्थित थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here