*ग्राम पंचायत राऊरवाही में राशन कार्डधारी हितग्राहियों को नया राशन कार्ड भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी के द्वारा वितरण किया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुगुकोदल :::::::::::::::::::16 मार्च 2024 विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत आज ग्राम पंचायत राउरवाही में राउरवाही ,सटेली , महेंद्रपुर के राशन कार्ड धारी हितग्रहीयो को नया राशन कार्ड वितरण किया गया ,साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी ने हितग्रहियो को बताया कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय जी के द्वारा 1 जनवरी 2024 से पूरे पांच साल तक छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार को फ्री में राशन दिया जाएगा, ताकि लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत हो।
और वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत आप कही से भी राशन निकाल सकते है।जिसमे मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती राधिका नरेटी ग्राम पंचायत राउरवाही , उप सरपंच लकेस्वर कोमरे, वार्ड पंच तुला राम कोमरा, भीम कोमरा, रोजगार सहायक सचिव भारत निषाद,सारद सोरी, मेहर उईके, मनोहर कोमरा , व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।