मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर :—राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला मोहला मानपुर अं चौकी द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु असाक्षरों एवं स्वंय सेवी शिक्षकों का चिन्हांकन तथा उल्लास एप में पंजीयन सहित स्वंय सेवियों तथा केंद्र प्रभारीयों को नवभारत साक्षरता अभियान में सम्मिलित कराने हेतु जिले के समस्त संकुल समन्वयकों एवं कुशल प्रशिक्षकों का एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण दिनांक 07.03.2024 को विकास मोहला के पुर्व माध्यमिक शाला मजियापार के अतिरिक्त कक्ष में आयोजित किया गया है। उक्त बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के जिला नोडल श्री दरबन बोगा स्त्रोत परसन श्री अंगद सलामें स्त्रोत परसन श्री नूतन साहु सहायक ग्रेड श्रीमती गेमलता कोशे के द्वारा मिशन मोड में कार्य करने तथा शत-प्रतिशत साक्षरता लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक जानकारी दिया गया ।