RKभारतNEWS ,हर खबर पर नजर/ राजमन नाग, कोंण्डागांव
थाना उरन्दाबेडा़ में पुलिसिगं सामुदायिक टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का, समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान व्हाय,अक्षय कुमार पुलिस अधीक्षक (कोडागांव ) के द्वारा विजेता एवं उपविजेता को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री व्हाय अक्षय कुमार (भापुसे0) अतिपुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते अतिपुलिस अधीक्षक(आंप्स) रूपेश कुमार पांडे के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी परसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा के निर्देशअनुसार , थाना उरन्दाबेड़ा के परिसर ग्राउंड में मावा गिरदा कोण्डानार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता लिंक मैच दिनांक3/3/2024 से 5/3/2024 तक आयोजन किया गया था जिसमें थाना क्षेत्र के अंदरूनी नक्सल क्षेत्र के ग्रामो के कुल 16 क्रिकेट टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया आयोजन के दौरान अंदरूनी क्षेत्र से आए खिलाड़ियों एंव दर्शकों को शासन द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाने एवं बेरोजगारों को वर्तमान में होने वाले पुलिस एवं अन्य विभाग के भर्तियों में सम्मिलित होने की जानकारी एवं प्रोत्साहन दिया गया पुलिसवा आम जनता के बीच आपसी तालमेल एवं पर इस पर सहयोग बनाए रखने की अपील की गई प्रतियोगिता में सभी टीमों का दर्शन अच्छा रहा इस दौरान दिनांक 4/3/2024 को सीटीजे डब्ल्यू कॉलेज कांकेर एवं 22 वी वाहिनी के कमांडेंट डीआईजी श्रीमान शंकर बघेल महोदय भी आकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किये फाइनल मैच में प्रथम विजेता के रूप में ग्राम कन्हारगांव की टीम विजेता व उपविजेता भोंगापाल की टीम रही, समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव श्री व्हाय अक्षय कुमार भा.पु.से के द्वारा विजेता उपविजेता एवं पूरे खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद इनाम प्रथम पुरस्कार ₹10000 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹5000 वह ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं सभी टीमों को जीत की बधाई दी गई, अपने संबोधन दूर दराज से आये खिलाड़ियों व ग्रामीणों को इसी प्रकार से अन्य खेलों का समय-समय पर आयोजन करने आश्वासन दिया गया वह पुलिस से समन्वय स्थापित कर सहयोग प्रदान करने व गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने अपील की गई पूरे कार्यक्रम के दौरान दुर दराज से आए खिलाड़ियों ,ग्रामीणों के लिए जिला पुलिस कोंडागांव की ओर से भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई थी ,,मैच में शामिल सभी टीमों को क्रिकेट किट जर्सी लेबर पर डे किया गया फाइनल मैच के दौरान श्रीमान टीका राम कर्रे असिस्टेंट कमांडेंट 22 वी वाहिनी भी उपस्थित थे कार्यक्रम आयोजन में निरीक्षक रमन लाल उसेंडी थाना प्रभारी उरन्दाबेड़ा श्री सतीश पांण्डेय कंम्पनी कमांडर ए* समवाय 22वी वहिनी कैंम्प उरन्दाबेड़ा एंव अधिनस्थ जिला बल वा छ0स0ब0 के अधिकारी कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा