- *नोएडा में आयोजित सरस मेला में जिले की पवित्र स्वसहायता समूह को मिला दूसरा पुरस्कार*
*कोंडागांव, 24 मार्च 2024/* उत्तर प्रदेश के नोएडा में 16 फरवरी से आयोजित सरस मेला में कोंडागांव जिले के बड़े राजपुर विकासखण्ड के ग्राम छोटे राजपुर की पवित्र स्व सहायता समूह को हस्तशिल्प के लिए दूसरा पुरस्कार दिया गया। लौह शिल्पकारी का कार्य करने वाली इस समूह ने इस सरस मेले में लगभग 6 लाख रुपए का व्यवसाय भी किया है। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने पुरस्कार के लिए स्वसहायता समूह को बधाई और शुभकामनाएं दी।