*शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में बैग एव्ं स्टडी टेबल का वितरण*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंदल:::::::::::::: 27, फरवरी ,2024 ,विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में मोहन मंडावी जी सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर के अनुशंसा से गैल इंडिया लिमिटेड के द्वारा “बैग एव्ं स्टडी टेबल” प्रदान किया गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर के निर्देश व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे, खंड स्त्रोत समन्वय लतीफ सोम के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधियों ,पालको ,संस्था के प्राचार्य एसडी दास, प्रधान अध्यापिका श्रुतिकृति पांडे, और शिक्षकों के उपस्थिति में बेग एव्ं स्टडी टेबल का वितरण किया गया ।