*प्राथमिक शाला मेडो़ में एफएलएन सामाजिक अंकेक्षण संपन्न* ,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
43

*प्राथमिक शाला मेडो़ में एफएलएन सामाजिक अंकेक्षण संपन्न* ,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गूकोन्दल:::::::::::27, फरवरी ,2024 ,विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत संकुल केंद्र -मेडो़ के अंतर्गत प्राथमिक शाला-मेडो़ में एफएलएन सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हुआ। विदित हो कि भारत सरकार की निपुण भारत अभियान के तहत सन 2026- 27 तक कक्षा पहली ,दूसरी व तीसरी के बच्चों को मूलभूत भाषाई व गणितीय कौशल में दक्ष करने का अभियान चल रहा है।

इसी क्रम में प्राथमिक शाला-मेडो़ में मूलभूत भाषाई व गणितीय कौशल के विद्यार्थी सूचकांक के आधार पर समुदाय के समक्ष एफएलएन कौशलो की जांच की गई ।

इस दौरान नोडल शिक्षक के अलावा उपस्थित समुदाय ने भी बच्चों के गणितीय कौशल व भाषाई कौशल को जांच कर संतुष्टि व्यक्त की ,साथ ही बच्चों में मूलभूत कौशलों के विकास के लिए और बेहतर प्रयास करने के शिक्षकों को सुझाव दिया।

इस अवसर पर सरपंच अनुज खरे संकुल प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव संकुल समन्वयक किशोर विश्वकर्मा, नोडल शिक्षक बिसाहूराम सर्फे, संस्था के शिक्षक सुमित्र बघेल,अनिल गायकवाड़ समुदाय से जगन्नाथ मंडावी ,सुमित्रा ,नीरा ,धनेश्वरी जैन जयंतीलाल ,रंभा ,अमृता ,बेनबत्ती मसिया ,रमई कचलाम घनाराम सिंहा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here