*मोहला:—-पी एम श्री विद्यालय मोहला में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का किया गया आयोजन*

0
63

मनीष कौशिक

मोहला :—जिला मुख्यालय मोहला में स्थित पी एम श्री विद्यालय में जिला स्तरीय विद्या वैभव ओलंपियाड वाद विवाद डिजिटल क्विज और लर्न लोकल साइट जैसी गतिविधियां आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के समस्त पी एम श्री विद्यालय से 42 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसमें ओलंपियाड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रौनक देशमुख (पीएम श्री मोहला)व दूसरे स्थान पर नूपुर सोनी(पीएम श्री मोहला), जतिन लहरे(पीएम श्री मोहला)

ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं डिजिटल क्विज प्रतियोगिता पर पहले स्थान पर नूपुर सोनी(पीएम श्री मोहला)एवं दूसरे स्थान पर रौनक देशमुख(पीएम श्री मोहला)रहे । इसके अलावा वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। जिसमें सैयद रेहान अली(पीएम श्री मोहला)एवं आरती शर्मा (पीएम श्री अं चौकी)

ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एवं दूसरे स्थान में (पीएम श्री मोहला) के ही गौतम भारद्वाज रहे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में जिला नोडल अधिकारी किशोर कुमार आलेंद्र एवं जसवंत मांडवी, ओमप्रकाश साहू , पी डी निक्की, अमित सोनी, छविलाल कोरेटी, कुमार सिंह, सुकदेव भंडारी एवं अन्य प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित रही। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मोहला की उपाध्यक्ष गमिता लोन्हारे ग्राम सरपंच सरस्वती ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी फत्ते राम कोरसिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन ,शाला समिति के सदस्य मिर्जा नूर बेग समेत अन्य सदस्यो की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here