तपती गर्मी से कैसे बुझेगी प्यास क्षेत्रवासियों को सताने लगी है इस बात की चिंता,,,,,, ,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
162

तपती गर्मी से कैसे बुझेगी प्यास क्षेत्रवासियों को सताने लगी है इस बात की चिंता,,,,,,

,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

भोपालपटनम! ,,,,,,,,,,,,,,तपती गर्मी मे कैसे बुझेगी प्यास इस बात की चिंता ग्रामीणों को सताने लगी है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न मदो से उत्खनन किये गए अधिकांश हैंडपंप उचित रख-रखाव के अभाव मे बिगड़े पड़े है इन बिगड़े पड़े हैंडपंपो को समय रहते सुधारने की चिंता न तो विभाग को है ओर न ही जिम्मेदार अधिकारियो को ऐसे मे आने वाले भीषण गर्मी मे होने वाले जल संकट को लेकर ग्रामीण काफ़ी परेशन नजर आ रहे है उक्त बाते बीजापुर जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कही
जिला पंचायत सदस्य ताटी का कहना है भोपालपटनम विकासखंड मे जगह जगह हैंडपंप बिगड़े पड़े है किन्तु इन्हे सुधारने के लिए स्वयं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भी अपने हाथ खड़े कर दिए है उन्होंने बताया की बिगड़े हैंडपंपो को सुधारने के लिए जब सम्बंधित विभाग से सम्पर्क किया जाता है तो रटा-रुटाया एक ही जवाब मिलता है की हैंडपंप मे लगे पाइप वर्षो पुराने होने की वजह से सड गए है इन हैण्डपंपो मे जब तक नये पाइप नहीं डाले जायँगे तब तक इन्हे सुधार पाना मुश्किल है ताटी ने बतया की क्षेत्र मे अधिकांश हैंडपम्प ऐसे है जो की कई वर्ष पुराने है जिन्हे तत्काल सुधारने की अवश्यकता है लेकिन सम्बंधित विभाग का कहना है कि इन बिगड़े हैंडपंपो को सुधारने के लिए विभाग के पास मेकनिको की कमी होने के साथ-साथ इन्हे पर्याप्त साधन भी उपलब्ध नहीं है इन परिस्थितियों मे आने वाले भीषण गर्मी मे ग्रामीणों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा जिला पंचायत सदस्य ताटी का कहना है की जब भोपालपटनम के आस-पास के ग्राम पंचायतो के अनेक ग्रामो मे अभी भी अधिकांश हैण्डपंप बिगड़े पड़े है तो इस बात का अंदाजा लगया जा सकता है की संड्रा, केरपे, ऐडापल्ली एवं बड़ा काकलेड जैसे दूरस्थ पहुँच विहीन ग्राम पंचायतो की स्थिति कैसी हो सकती है ताटी ने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि भोपालपटनम विकासखंड के अंतर्गत बिगड़े पड़े समस्त हैण्डपंपो को समय रहते सुधारा जाये ताकि ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने मे राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here