* ऐतिहासिक मेला मँडई आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया , लोक सांस्कृतिक कला मंच के तत्वावधान में रातरानी सुर संध्या का आयोजन किया गया *,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दल्ली राजहरा::::::::::: वार्ड क्रमांक 05 में दिनांक 20/02/2024 को ऐतिहासिक मेला मँडई आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया , जहां छत्तीसगढ़ लोक सांस्कृतिक कला मंच के तत्वावधान में रातरानी सुर संध्या का आयोजन किया गया ।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद जनक निषाद , वार्ड 24 पार्षद बॉबी छतवाल , अनिल यादव , नागेंद्र चौधरी सम्मिलित हुए ।
समिति की ओर से श्रीमती सुमित्री निषाद , श्रीमती चम्पा साहू , लीलावती एवम समस्त समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे ।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला की शुरुवात प्रातः श्री शिबू नायर एवम पार्षद जनक निषाद तथा समिति के सदस्यगणों की उपस्थिति में श्री शिकारी बाबा की पूजा अर्चना कर , नगर की सुख समृद्धि स्वास्थ्य की कामना के साथ किया गया , जिसके बाद मेला मँडई तथा रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का बड़ी संख्या में नगरवासियों ने लुत्फ उठाया ।
इस ऐतिहासिक मेला मँडई आयोजन बाबत नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड पार्षद एवम समस्त समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा वर्षों से उसी ऊर्जा के साथ भव्य आयोजन करवाने हेतु बधाई प्रेषित की ।