मनीष कौशिक मोहला
मोहला:— कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 08 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर जनदर्शन में आज वि.ख. मानपुर के अंतर्गत स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कुल मानपुर में स्वीपर कार्य में कार्यरत श्री सीताराम घावड़े ने वेतन नही मिलने के संबंध आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार तुमड़ीकसा के समस्त ग्रामवासी एवं टोहे पंचायत के द्वारा वन भुमि पट्टा आज दिनांक तक नहीं मिलने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी तरह वि.ख. मोहला अंतर्गत ग्राम मडिय़ानवाड़वी के अश्रित ग्राम हिड़कोटोला के समस्त ग्रामवासी द्वारा अपने समस्या से अवगत कराते हुए सी.सी रोड निर्माण कराने के संबंध में आवेदन दिया है। श्रीमती नगिता बाई सोलकी द्वारा ग्राम भोजटोला में आबादी भूमी प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया गया है।कलेक्टर जनदर्शन में कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया है।