*मोहला मानपुर :—कलेक्टर के अध्यक्षता में हुई प्राचार्य की समीक्षा बैठक*

0
106

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर :—कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी कमल कपूर बंजारे द्वारा प्राचार्य की समीक्षा बैठक ली गई है । बैठक में मुख्य रूप से प्री बोर्ड परीक्षा उपरांत कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण तथा आगामी वार्षिक परीक्षा हेतु बेहतर कार्य योजना बनाने पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त अग्नि वीर थलसेना भर्ती हेतु बच्चों को प्रोत्साहित करने, शाला अनुदान राशि का बेहतर उपयोग, स्वच्छ व सुंदर शाला परिसर बनाने, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य तथा स्थानीय वार्षिक परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया ज्ञात होगी 01 मार्च से 12वीं की तथा 02 मार्च से दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होनी है जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों में केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र में मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल विद्युत फर्नीचर इत्यादि दुरुस्त करने के संबंध में भी बैठक में निर्देश दिया गया। 05 मार्च से स्थानीय परीक्षायें भी आयोजित होंगी। बैठक में मुख्य रूप से तीनों विकासखंड के बीईओ प्राचार्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here