मनीष कौशिक
मोहला मानपुर :—वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री डीआर आचला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पदोन्नत होकर डीआईजी (उप पुलिस महानिरीक्षक) बनने पर उनक निवास स्थान आदिवासी बाहुल्य जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी क्षेत्र सहित समुचे आदिवासी समाज में हर्ष व्याप्त है। उनके इस महत्वपूर्ण उलब्धि पर उनके मित्रों, शुभचिंतकों, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित आदिवासी समाज के लोगों ने श्री आचला के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री आचला वर्तमान मंे 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा बालोद में सेनानी के पद पर पदस्थ हैं। उल्लेखनीय है कि श्री आचला आदिवासी बाहुल्य मानपुर विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम टोहे के मूल निवासी है। वे घोर गरीबी एवं विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं। उन्होंने घर की गंभीर आर्थिक परिस्थिति एवं बचपने मंे ही अपने पिता जी के देहांत हो जाने के कारण कक्षा 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। लेकिन अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की तमन्ना तथा दृढ़ ईच्छा शक्ति एवं जीजिविषा के चलते कक्षा 8वीं के बाद आगे की पूरी पढ़ाई स्वाध्यायी छात्र के रूप में करते हुए पहले शिक्षक पद पर चयनित हुए थे। उसके बाद उन्होंने सन् 1994 में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित होकर नगर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा सूरजपुर, बलरामपुर एवं मंुगेली जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। श्री आचला सन् 2010 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अवार्ड हुए हैं। श्री आचला एक कुशल पुलिस अधिकारी के अलावा एक मिलनसार, मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी बेहतरीन इंसान के रूप में जाने जाते हैं। उनके बारे मंे कहा जाता है कि वे छोटे-बड़े प्रत्येक लोगों को बराबर सम्मान देते हैं तथा हर समय जरूरमंदांे के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। पुलिस विभाग में उनकी पहचान एक भारीभरकम छवि के अधिकारी के रूप में हैं।
श्री आचला के इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गोंडवाना समाज के संभागीय अध्यक्ष, श्री नरेंद्र नेताम, संरक्षक श्री हीरे सिंह घावड़े, श्री जगत सलामे, नियंत्रक कोष लेखा एवं पेंशन श्री तिलक सोरी, रेलवे एसपी श्री जेआर ठाकुर, गांेड समाज के महासचिव श्री संजीत ठाकुर, हल्बा समाज के जिलाध्यक्ष श्री बिरेंद्र मसिया, कंवर समाज के जिलाध्यक्ष श्री सीएल चंद्रवंशी, गोण्डवना समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर, युवा प्रभाग अध्यक्ष श्री अंगद सलामे, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद गोटे सहित श्री गोविंद टेकाम, दिनेश कोरेटी, रमेश हिड़ामे, दिनेश उसेण्डी, दरोगा राम नेताम, श्री कुमार कोरेटी, श्री लखन सोरी, श्री पुरूषोत्तम मण्डावी, श्री भूपेंद्र मण्डावी, श्री मन्नेसिंह मण्डावी सहित सभी सामाजिक प्रतिनिधियों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।