*डीबीटी खाता और आधार बनवाने शिविर में उमड़ी भीड़*,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,- 17 फरवरी 2024/ शासन की हितग्राही-मूलक योजनाओं में आधार आधारित भुगतान प्रणाली लागू है। जिसमें हितग्राही के आधार लिंक खाते में योजना की राशि सीधे प्राप्त होती है। जिले में शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इसके लिए पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत नैमेड़, गोल्लागुडा, चेरपल्ली , मंगलनार शनिवार को चेरपाल, ईटपाल, वरदली, नेलसनार,गुदमा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इन सेक्टरों में आने वाली ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों का खाता और आधार बनाया गया , शिविर में हितग्राहियों को भीड़ उमड़ रही है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आवापल्ली, गोल्लागुड़ा शिविर का निरीक्षण किया
कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा श्री अनुराग पाण्डेय ने ग्राम पंचायत वार 16 से 19 तक शिविर लगाने निर्देश दिए हैं। जिसमें सभी विभाग प्रमुखों को योजनांतर्गत आधार विहिन व खाता विहिन हितग्राहियों को चिन्हांकित कर उपस्थित करायेंगे। महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत खाता विहीन श्रमिकों का खाता खोला जा रहा है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमन्त रमेश नंदनवार ने बताया कि जिला अग्रिणी बैंक अधिकारी से प्राप्त सूची के आधार पर 19 फरवरी को गंगालूर चन्दूर , मद्देड़, कोडोली में शिविर लगाया जावेगा। जिसमें इन सेक्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के खाते और आधार बनाये जायेंगे।