16/02/24 को कोण्डागांव पुलिस ने की साप्ताहिक बाजार में खुड़खुडि़या खेलाने वाले 03 जुआरियों के खिलाफ छ०ग० जूआ प्रतिशेध अधिनियम 2022की धारा 3 के तहत किया कार्यवाही ,,….,,, राजमन नाग फरसगांव

0
312
  • RKभारत NEWS (हर खबर पर नजर)राजमन नाग फरसगांव

कोण्डागांव…. कोण्डागाँव पुलिस ने की सप्ताहिक बाजार में खुडखुडिया खेलाने वाले 03 जुआडियो के खिलाफ छ०ग० जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत किया कार्यवाही ।

• जुआडियो के कब्जे से मिला नगदी रकम 24,130 रूपये एवं खुडखुडिया खेलाने का सामाग्री को किया गया जप्त।

जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भा०पु०से० के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव, श्री निमितेष सिंह परिहार के पर्वेक्षण में कोण्डागाँव पुलिस ने सप्ताहिक बाजारों के खुडखुडिया जुआ खेलाने वाले 03 जुआडियो को किया गिरफ्तार जुआडियो के कब्जे से नगदी रकम 24130 रूपये एवं खुडखुडिया खेलाने का सामाग्री को किया गया जप्त ।

दिनांक 16.02.2024 को टाउन पेट्रोलिंग दौरान कोण्डागांव पुलिस ने मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी 01/ फुलसिंह दिवान पिता मयाराम उम्र 34 वर्ष 02/ कासम हुसैन पिता सैयद गुलाम हुसैन उम्र 41 वर्ष 03/राजकुमार बघेल पिता मंगलुराम उम्र 28 वर्ष साकिनान दहीकोंगा को सप्ताहिक बाजार दहीकोगा में खुडखुडिया जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से नगदी रकम 24130 रूपये एवं खुडखुडिया खेलाने पर्दा बॉस का टोकना एवं गोटी को जप्त किया गया है। उपरोक्त दोनों आरोपी के खिलाफ थाना कोण्डागांव में छ०ग० जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here