*कलेक्टर पहुंचे बेंचरम-बुधरी के हाथों कराया प्राथमिक शाला का उद्घाटन*,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
*एक दिन पूर्व माओवादियों ने जलाई थी मोबाइल टावर के उपकरण*
*ज्ञान के दिए से छटेगा, आतंक का अंधेरा – श्री अनुराग पाण्डेय*
बीजापुर,,,,,,,,
07 फरवरी को थाना जांगला अंतर्गत ग्राम बेंचरम में सशस्त्र माओवादियों ने मोबाइल टावर के बैटरी एवं अन्य उपकरण में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। शुक्रवार को वहां पहुंचकर कलेक्टर ने ग्रामीणों से वस्तु स्थिति का जायजा लिया माओवादियों द्वारा विकास विरोधी नारा दीवारों पर लिखा था जिसे कलेक्टर की उपस्थिति में मिटाया गया। कलेक्टर ने शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़कर अपना जीवन बेहतर बनाने हर संभव मदद करने की बात कही। साथ ही खोखली विचार धारा को छोड़कर मुख्य धारा में जुड़कर स्वयं का और आने वाली पीढ़ी का भविष्य संवारने के लिए लोगों को जागरूक किया।विकास कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने ग्रामीणों के मांग एवं समस्याओं से अवगत हुए इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि गांव में प्राथमिक शाला भवन बनकर तैयार है किंतु स्कूल का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद कलेक्टर ने मौके पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गांव की ही बुजुर्ग महिला श्रीमती बुधरी वाचम के हाथों स्कूल भवन का उद्घाटन कराया। कलेक्टर ने मौजूद महिलाओं और ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हर विपरित परिस्थितियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर से ग्रामीणों ने आत्मीयता पूर्वक चर्चा कर गांव के विभिन्न समस्या एवं मांगों से अवगत कराया कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा नियमानुसार सभी मांगों पर निराकरण किया जाएगा। वर्तमान में संचालित महतारी वंदन योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को लेने के लिए प्रेरित भी किया।स्कूल भवन के शुभारंभ पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया और बताया कि अब उनके बच्चों को सुगमतापूर्वक शिक्षा मिल सकेगी।