*मोहला विश्व मुलनिवासी दिवस मनाने मोहला में बड़ी संख्या में जुटेंगे, नवीन जिले के लोग मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
189

मोहला:——मोहला संयुक्तराष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व मूलनिवासी दिवस के अवसर पर नवीन जिला स्तरीय आयोजन मोहला के मिनी स्टेडियम में रखा गया है,       

जिसमेँ जिले के मानपुर चौकी व मोहला ब्लाक के सर्व मुलनिवासी समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है । आयोजन समिति अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज के पुर्व ब्लाक अध्यक्ष कुमार कोरेटी ने बताया की 1 सितंबर को नवीन जिला अस्तित्त्व में आ जायेगा, जिले में आदिवासी व अन्य पारंपरिक मुलनिवासी समुदाय की जनसंख्या लगभग 90 प्रतिशत है। जिला निर्माण पश्चात यंहा के मुलनिवासियों के अपेक्षा अनुरुप विकास कैसा हो,क्षेत्र का शिक्षा स्तर, रोजगार, उन्नत कृषी, स्वरोजगार, उच्च शिक्षा, उद्योग व्यवसाय, वन संरक्षण, बाहरी लोगों के अतिक्रमण, सँस्कृति संरक्षण,समाजिक सहभागिता आदि विषयों पर चिंतन करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय आयोजन रखा गया है। आयोजन में क्षेत्र के निवासरत सभी मुलनिवासी समाज, गोंड , हल्बा, सिदार, कंडरा लोहार कलार तेली राऊत केंवट गांड़ा कुम्हार धोबी, महार, सतनामी उंराव व अन्य पारंपरिक निवासी समाज के समाज प्रमुखों को व जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को ससम्मान निमन्त्रण भेजा गया है, । कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के मादरी नृत्य व अन्य रंगा रंग सांसकृतिक प्रस्तुतियां भी होगी ।


मिनी स्टेडियम मोहला से एसडीएम कार्यालय तक रैली पश्चात राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा, कार्यक्रम को सफल बनाने जिले भर में बैठकर लोगों से अपील किया जा रहा हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here