बीजापुर में हुआ छ.ग.प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संगठन का विस्तार,,,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
*जिला, ब्लाक एवं महिला प्रकोष्ठ का हुआ गठन*
बीजापुर,,,,,,,,,
छ.ग.प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष जी.आर चंद्रा के निर्देश पर बीजापुर जिले में संगठन का विस्तार शनिवार को किया गया । बीजापुर जिला अध्यक्ष बीर राजबाबू के मार्गदर्शन में विभिन्न संगठनों को संगठित करने का काम किया गया तथा उन्हें एक मंच पर लाकर कर्मचारी मुद्दों पर संघर्ष करते हुए उनकी मांग को पूरा करने हेतु जिला एवं ब्लॉक संघ का गठन कराया गया। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में ए.सुधाकर एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान की उपस्थिति में विभिन्न पदों पर मनोनयन सम्पन्न हुआ। जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा बीजापुर से, भोपालपटनम से अरब खान, आवापल्ली से महेश यालम बनाए गए। जिला सचिव शेख फारुख , सहसचिव रमन झा, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार शर्मा, प्रचार सचिव विजय चापड़ी,संगठन सचिव विनय रेड्डी, सह कोषाध्यक्ष रमेश कुड़ियम,मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश चापड़ी, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र ठाकुर महामंत्री के.जी.भुनेश्वर एवं प्रवक्ता शांतिलाल वर्मा सर्व सम्मति से मनोनीत हुए । महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के रूप में श्रीमती पी.ममता राव, सचिव गौरी हुसैन, कोषाध्यक्ष डी.देस, प्रचार सचिव संगीता उप्पल, संगठन सचिव संगीता तिर्की को बनाया गया । ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में भोपालपटनम महिला प्रकोष्ठ से डी.देस एवं सचिव नीला आलम मनोनीत हुए साथ ही बीजापुर महिला प्रकोष्ठ से कल्पना करमरका एवं गुंजन यादव अध्यक्ष और सचिव के पद पर मनोनीत हुए । बीजापुर ब्लॉक सचिव के रूप में सुनील झाड़ी एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेंद्र दुर्गम को चुना गया । भोपालपटनम तहसील अध्यक्ष के रूप में एटला श्रीनिवास एवं सचिव के रूप में संदीप राज पामभोई के नाम पर मुहर लगी । कार्यक्रम का शुभारंभ मां दंतेश्वरी एवं माता सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर संरक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए.सुधाकर ने अपने जीवन काल में कर्मचारी हित में किए गए संघर्ष को याद किया कर्मचारी फैडरेशन के अध्यक्ष जाकिर खान ने संगठन में मजबूती से लड़ने हेतु साहस करने की जरूरत होती है जैसे प्रेरक शब्दों से उपस्थित सभा को संबोधित किया। अध्यक्ष बीरा राजबाबू ने पूरी प्रक्रिया को संपन्न करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । नव मनोनीत पदाधिकारियों को दोनों संरक्षकों द्वारा तिलक कर एवं पुष्प हार पहनाकर तथा महिला प्रकोष्ठ को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया । संगठन में आजीवन सदस्यता लेने वाले पदाधिकारी को परिचय पत्र वितरण किया गया और वार्षिक कैलेंडर जिला अध्यक्ष द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को वितरण किया गया। विदित हो की छ.ग.प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ 249 अविभाजित मध्य प्रदेश राज्य के समय से गठित है और कर्मचारी हित में संघर्ष करते आ रहा है। इस बैठक में सहायक शिक्षक फैडरेशन, शालेय शिक्षक संघ, वन कर्मचारी संघ, राजस्व, पंचायत सचिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर,लिपिक, स्वास्थ्य संयोजक संघ, स्टॉफ नर्स संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं शिक्षक संघ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।