मोहला:—–मोहला मानपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा अमृत महोत्सव के तहत अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई. कांग्रेस के पदाधिकारी सुबह कुदुरघोड़ा पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं से उन्होंने अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया.
अगस्त क्रांति यात्रा का जनता ने किया जोरदार स्वागत
तिरंगा पैदल यात्रा कुदुरघोड़ा से शुरू होकर परसाटोला पीपरखार, होते हुये कौडिकसा पहुंची जहां वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला. अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा का बाजार में लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में मोहला मानपुर विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी पूर्व विधायक बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम अंबागढ़ चौकी के प्रभारी कन्हैया सिंह राजपूत अनिल मानिकपुरी विधायक प्रतिनिधि रामेंद्र जी राजकुमार जी सरपंच परसाटोला राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष कौशिक जी संजय वीके एवं समस्त ग्रामीण एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे