- RKभारत NEWS (हर खबर पर नजर)
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुश्री अनीता नेताम ने सरकार की योजना को बताएं कल्याणकारी
सुश्री अनीता नेताम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कल हुई कैबिनेट बैठक में महतारी वंदन योजना को राज्य में लागू करने का निर्णय लिया गया 21 वर्ष से अधिक आयु की सभी विवाहित,महिलाओं,विधवा,तलाकशुदा,परित्यकता महिलाएं योजना के लिए पात्र होगी, कैबिनेट में लिए गए इस निर्णय से महिलाओं में खुशी की लहर है इसे महिलाओं का हित में लिए गया एक बड़ा कदम बताया है
इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1000 यानी ₹12000 सालाना मिलेगा यानी राशि महिलाओं को सीधे उनके बैंक खातों के माध्यम से दी जाएगी इस योजना से सभी वर्ग के महिलाओं को घर चलाने में मदद होगी छोटी-छोटी जरूरतो को सरकार की इस सहायता से पूरा कर सकेंगे