*चोरी हुई पुरानी तिजोरी को पुलिस ने किया बरामद*,,,,,,,,,,,*आर, एल ,कुलदीप की रिपोर्ट*

0
53

*चोरी हुई पुरानी तिजोरी को पुलिस ने किया बरामद*,,,,,,,,,,,*आर, एल ,कुलदीप की रिपोर्ट*

घरघोडा:-
पुलिस के सामने खोली तिजोरी … रह गए आश्चर्यचकित
घरघोड़ा थाना में कुछ दिन पूरी सोने चांदी से भरी पुरानी तिजोरी चोरी होने की की बातें चर्चा में सामने आई थी । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस के चौतरफा घेराबंदी किया गया जिससे घबराकर चोर तिजोरी को सुने जगह पर छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा ।

तिजोरी को घरघोड़ा पुलिस ने अपने सुपुर्द में ले लिया है

बता दे कि मामला घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड 11 हनुमान मंदिर के पास सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीपति मिश्रा के पुराने घर जिसमे वर्तमान समय में कोई नही रहता पर पुरानी तिजोरी रखी हुई थी।

उक्त तिजोरी में बड़ी मात्रा में सोना चांदी होने के दावा किया जा रहा था , घरघोड़ा पुलिस ने चोरी की गई तिजोरी को ढूंढ निकाला और तिजोरी के मालिक श्रीपति मिश्रा से तिजोरी को खुलवाई गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here