*””जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बाजी मारी अंतागढ़, श्रेष्ठ प्रतिभा बने हमारी पहचान ,इससे हि होता है भविष्य निर्माण *,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर :::::::::::22 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गणित विज्ञान क्लब प्रदर्शनी ,क्विज प्रतियोगिता ,कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता तीनों आयामों पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कांकेर जिले के अपने ब्लाक स्तर पर प्रथम ,द्वितीय ,स्थान में चयनित प्रतिभागियों का जिला स्तर पर प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता आयोजित हुई ।जिसमें गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी में चंद्रयान 03 पर प्रथम स्थान तेजष कुमार काटिंगल ,रोशन बघेल मा. शा. कलगांव ,क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान कुमारी नीलम कौड़ो,कुमारी चांदनी उयके मा.शा.बुलावंड एवं कबाड़ से जुगाड़ में त्रिकोणमिति ट्रिक्स एवं शब्दों एवं अंकों का फास्ट सरल तरीका में कुमारी सिमरन पटेल एवं उर्वशी पटेल मा. शा. कलगांव तृतीय स्थान में विजेता रही।बच्चों के साथ नोडल शिक्षक श्री कपिल साहू एवं रोहित बघेल संकुल समन्वयक ने नेतृत्व किया।विजेता प्रतिभागियों को सभी अधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।