*बिग ब्रेकिंग *Exclusive खबर…*
*25 हाथियों के दल ने तोडा चार मकान ।
आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
राजनांदगांव:-हम बात कर रहे हैं राजनांदगांव जिला के अंतिम छोर गांव अंगारा जिसे द्वारघाट भी कहा जाता है हाथियों का झुंड अंगारा बस्ती में पहुंच चुकी है और वहां के कुछ किसानों की फसलों को क्षति पहुंचाते हुए बस्ती में घुस गए हैं साथ ही बता दूं कि चार मकानों को छतिग्रस्त पहुंचाए हैं जिसमें ग्रम्मीण अघन, छगन,सरस्वती,संजू मानसिंह,आदि लोगों का घर को क्षतिग्रस्त कर हाथी गांव में ही मौजूद हैं समाचार लिखे जाने तक सूचना प्राप्त हुआ जिसमें लगभग 25 हाथियों का झुंड बताया जा रहा है । लोग डर कर अपनी छतों पर चढ़ गए हैं घबराए हुए हैं दहशत का माहौल है।