*बीपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे…..* *पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
105

बीपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे
0 सुबह प्रतिमा स्थापना तथा शाम को हुआ विसर्जन
डोंगरगांव।
स्थानीय बीपीएस पैरेंट्स प्राइड इंग्लिश मीडियम स्कूल में हरियाली के शुभ अवसर पर बीते दिनों ग्रीन डे सेलिब्रेट किया गया। इसके अलावा हेड ब्वॅाय, हेड गर्ल, वाइस हेड ब्वॅाय तथा वाइस हेड गर्ल का प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से चुनाव करवाया गया। जिसमें प्रतीक मेश्राम हेड ब्वॅाय, सपना साहू हेड गर्ल, नवीन सोनकर वाइस हेड ब्वॅाय तथा माही चंद्राकर वाइस हेड गर्ल पद पद निर्वाचित हुये।
ग्रीन डे के अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत फूड डेकोरेशन, क्लास डेकोरेशन,डांस कम्पीटिशन आदि रखा गया, जिसमें अनेक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। पश्चात् स्कूल परिसर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान मंथली टेस्ट के रिजल्ट घोषित किया और टॉप फाइव में आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
ग्रीन डे का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम के अतिथि मैनेजिंग डायरेक्टर गिरीश सोनी, डायरेक्टर बालकृष्ण सिन्हा, रेखा सोनी, समाजसेवी शांतनु वैष्णव थे। इस दौरान प्रभारी प्रिंसीपल ऐश्वर्या साहू ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हेड मिस्ट्रेस नंदिनी साहू, नीतू रत्नाकर, हारिका पटेल, कीर्ति सागर, इलायची ठाकुर, नीलेश श्रीवास्तव, शिवराज शांडिल्य, ऐश्वर्या सिंह, लक्ष्मी शर्मा, यशोदा अमिला, शिव यादव, तामेश्वर साहू, दानबाई रावटे, सुमन साहू, माधुरी साहू, चंचल राजपूत, ललित डहरे, हनिश साहू, सूर्यकांत मेश्राम, सोनल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थे।
—————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here