*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो में पुलिस विभाग, साइबर क्राइम पास्को गुड टच बैंड टच पर कार्यशाला आयोजित किया गया था* दुर्गुकोंडल 3 अगस्त 2022 *शॉ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो में पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम पास्को,गुड टच बेड टच पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 03,08,22 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वागत उद्बोधन प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव ने संस्था का परिचय और कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी। टी आई दुर्गुकोंदल सुशील पटेल मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में संस्था के विद्यार्थियों को पुलिस विभाग के कार्य,हम आपके मित्र है,आप सबकी और समाज की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए साइबर क्राइम, ऑन लाइन ठगी, वाट्सउप,फेसबुक, सोसल मीडिया के प्रयोग,और पास्को के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।कार्यशाला में बालिकाओं और महिला शिक्षकों से आरक्षक सावली सिन्हा जी अलग से यौन उत्पीडन,गुड टच,बेड टच,घर परिवार कार्यक्षेत्र, आते जाते समय,अपने को सुरक्षित रखने के तरीके, और अपने विश्वसनीय चाहे परिवार के सदस्य, शिक्षक प्राचार्य से इस संबंध में जानकारी शेयर करने की बात कही,किसी भी परिस्थिति में हमारा किसी भी प्रकार से कोई शोषण न हो,हम सुरक्षित रहे हमारे व्यक्तित्व का विकास हो इसका ध्यान रखे।*कार्यशाला के अंत में विद्यार्थी ने अपने प्रश्नों से जिज्ञासा शांत की।कार्यशाला आयोजन की स्मृति में पुलिस विभाग द्वारा वृक्षा रोपण किया गया।संस्था के प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव ने कार्यशाला आयोजन पर टी आई दुर्गुकोंदल को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर श्रीमती उषा तारम,आशा टोप्पो,मधुलता चंद्राकर,अनिल साहू,सुरेश नाग व्याख्याता,राजमाला देवनाथ अतिथि शिक्षक,लक्ष्मीकांत साहू,लिपिक 02, राजमोती न दरों,कामेश सिन्हा,केसर सिन्हा वैकल्पिक शिक्षक उपस्थित रहे।*