*एकतरफा नहीं बनेगी सरकार गठबंधन से बनेगी बात,,,, मंगतूराम*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर/पखांजूर:::::::::
विधानसभा चुनाव का आज पहले चरण का मतदान चल रहा था हमारे द्वारा लगातार अपडेट किया जा रहा था वहीं परतापुर भिंगीडार बारदा पीव्ही 63 बडेकापसी सहित कोयलीबेडा ब्लाक के तमाम क्षेत्रों की मतदान की हमारे द्वारा लगातार अपडेट किया जा रहा था।
हमने देखा की नवजवान युवक युवतियों और वृद्ध अवस्था के बुजुर्ग महिला पुरुष बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तो हमने कुछ लोगों से चर्चा किये और कमल सामरथ एवं अनिल कश्यप उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बड़ी उत्सुकता से निष्पक्ष चुनाव किये है हमनें किसी के दबाव में आकर नहीं किये है।
लगाता है इसबार पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हमें पुनः क़र्ज माफ करेगी।
वहीं क्षेत्र के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी मंगतूराम पवार से परतापुर पोलिंग बूथ के सामने मुलाकात हुई वहां चर्चा किया गया जिसमें तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लगातार सभी पोलिंग बूथ पर जा जाकर देख रहे हैं हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे और राज्य सरकार तो बनेगी लेकिन एकतरफा नहीं बनेगी कहीं ना कहीं एक दुसरे राजनीतिक दलों की गठबंधन से बनेगी।
चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या अन्य राजनीतिक दल एक तरफा सरकार नहीं बना पायेगी गठबंधन से बन पायेगा।