जिले के 28 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने किया घर पर मतदान का प्रयोग,,,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर के 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं दिव्यांगजन डाक मतपत्र से मत देकर लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता बन रहे है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष तौर पर सुविधा मिल रही है। बीजापुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के मतदान केन्द्र क्रमांक 143 भैरमगढ़ 4 के 80 प्रतिशत दिव्यांग मतदाता मुकेश कुमार सेन, भोपालपटनम के मतदान केन्द्र 27 के 84 वर्षीय वृद्ध मतदाता लक्ष्मी बाई भीमारपू सहित कुल 28 घर पहुंच मतदान सुविधा का लाभ लिया। इन मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग के इस सुविधा के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें घर पर ही मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अवसर मिला और हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बने।