*45 वी सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम हुई रवाना*,,,,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,ज्ञात हो की 45 वे सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर के श्री नगर में 4 नवंबर से 8 नवंबर के बीच आयोजित है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्टबॉल की टीम शामिल होगी छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला सॉफ्टबाल की टीम रायपुर से 1 तारीख को दुर्ग जम्मू तवी ट्रेन से प्रस्थान करेगी छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्टबॉल टीम में बीजापुर जिले के पांच खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह हासिल की है जिसमें अरुणा पुनेम कविता हेमला रेणुका तेलम ज्योति हेमला और अनीता चेरपा शामिल है अरुण एक इंटरनेशनल और 11 नेशनल खेल चुकी है वही कविता भी 1 इंटरनेशनल और 8 नेशनल रेणुका 1 इंटरनेशनल और 8 नेशनल ज्योति अब तक 10 नेशनल खेल चुकी वही अनीता चेरपा का वही अनीता चेरपा का यह पहला नेशनल है वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम में रायपुर से चार खिलाड़ी दुर्ग से दो खिलाड़ी जांजगीर चांपा रायगढ़ बिलासपुर से अन्य खिलाड़ी शामिल हुए हैं जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा जिला सीईओ रवि कुमार साहू एवं अकादमी के प्रभारी श्री दिलीप उइके खिलाड़ियों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है साथ में इंटरनेशनल कोच एवं जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार एवं सहायक कोच कृष्णा कुमार डोडी मौजूद थे।