निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर का तीन बार किया जाएगा निरीक्षण,,,,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
62

निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर का तीन बार किया जाएगा निरीक्षण,,,,,,,,,,,,

,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,,, निर्वाचनों का संचालन नियम 1961 के नियम 87 के तहत अभ्यर्थी के दैनिक निर्वाचन लेखा रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक श्री मनेन्दर (आईडीएएस) द्वारा किया जाएगा निरीक्षण का समय सुबह 10 बजे से 5 बजे तक निर्धारित  किया गया है। अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यालय व्यय प्रेक्षक कक्ष में उपस्थित होने को कहा गया। अभ्यर्थी प्रचार अवधि के दौरान निजी रूप से या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से या अपने विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक के सम्मुख लेखा रजिस्टर पेश करेंगे। लेखा रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान आम जनता के सदस्य भी उपस्थित रह सकते हैं तथा कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क अदा कर रिटर्निंग अधिकारी से किसी भी अभ्यर्थी के लेखा रजिस्टर की प्रति प्राप्त कर सकता है। निर्धारित तिथि के अनुसार 26 अक्टूबर को महेश गागड़ा (भारतीय जनता पार्टी), रामधर जुर्री (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), अशोक तलाण्डी (हमर राज पार्टी), अर्जुन गोटे (निर्दलीय), एवं इसी तहर 27 अक्टूबर को विक्रम मंडावी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), अजय कुड़ियम (बहुजन समाज पार्टी), लक्ष्मी नारायण पोरतेक (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया), ज्योति ध्रुवा (निर्दलीय), 31 अक्टूबर को महेश गागड़ा (भारतीय जनता पार्टी), रामधर जुर्री (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), अशोक तलाण्डी (हमर राज पार्टी), अर्जुन गोटे (निर्दलीय), 01 नवम्बर को विक्रम (मंडावी इंडियन नेशनल कांग्रेस), अजय कुड़ियम (बहुजन समाज पार्टी), लक्ष्मी नारायण पोरतेक (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया), ज्योति ध्रुवा (निर्दलीय), 05 नवम्बर को महेश गागड़ा (भारतीय जनता पार्टी), रामधर जुर्री (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), अशोक तलाण्डी (हमर राज पार्टी), अर्जुन गोटे (निर्दलीय) एवं 06 नवम्बर 2023 को विक्रम मंडावी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), अजय कुड़ियम (बहुजन समाज पार्टी), लक्ष्मी नारायण पोरतेक (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया), ज्योति ध्रुवा (निर्दलीय) को आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here