बीजापुर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मण्डावी ने लिया नामांकन फार्म,19 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर:-छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है,कांग्रेस ने पहले चरण के लिये 30 प्रत्याशीयों के नाम घोषित किये है,
जिसमे विधानसभा 89 बीजापुर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मण्डावी ने अपने वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आज 16/10/2023कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन फार्म लिया है,
नामंकन फार्म लेने के पश्चात विक्रम मण्डावी ने मीडिया से मुखातिब हो कर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बीजापुर विधानसभा से प्रचंड बहुमत से जीत होगी।
विक्रम मण्डावी ने आगे कहा कि हम जनता के लिए लगातार पूरे पांच साल सुख दुख हो ,प्राकृतिक आपदा हो या विकास कार्यो की बात हो हर वक्त उपलब्ध रहे है,वंही भाजपा नेता महेश गागड़ा पहले व वर्तमान में पूरे 15 साल से जनता से दूरी बनाकर चल रहे है,कांग्रेस ने लगातार पूरे पांच साल क्षेत्र में मेहनत की है,गिरीब,आदिवासी,किसान व सभी वर्गों के लिये काम किया है,जिससे कांग्रेस का जनाधार लगातार बड़ा है,विक्रम मण्डावी ने कहा कि इस बार की जीत पिछली जीत से भी बड़ी जीत होगी।
नामंकन फार्म लेते वक्त विक्रम मण्डावी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे,बीज आयोग सदस्य इम्तियाज खान,नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,सांसद प्रतिनिधि वेणु गोपाल राव,पीसीसी सदस्य जय कुमार नायर,पीसीसी सदस्य व प्रवक्ता ज्योति कुमार,कांग्रेस उपाध्यक्ष रितेश दास,मीडिया प्रभारी राजेश जैन,महासचिव शुखदेव नाग,महासचिव जितेंद्र हेमला,नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता,श्यामू गुप्ता,बाबूलाल राठी,राजा,जग्गी व भारी तादात में कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे मौजूद।