व्यय प्रेक्षक श्री मनेन्दर (IDAS) ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
स्थैतिक निगरानी दल को गंभीरतापूर्वक निगरानी रखने के निर्देश दिए
बीजापुर,,,,,,,,,,,,- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीजापुर जिले के विधानसभा बीजापुर के निर्वाचन कार्यो को सुचारू रूप से संपादित करने हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित समस्त नोडल अधिकारियों से समीक्षा बैठक ली जिसमें विडियोग्राफी टीम चेकपोस्ट मे स्थैतिक निगरानी टीम, वीएसटी, एसएसटी टीम एमसीएमसी की टीम के कार्यो और रिर्पोट की जानकारी लेते हुए निर्वाचन कार्यो को निष्पक्षता के साथ संपादित करने ग्राउंड स्तर पर चौकस रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों के व्यय पर सतत निगरानी रखने सही समय पर रिर्पाेट प्रस्तुत करने को कहा। अवैध रकम, अवैध शराब सहित अन्य वस्तु जो निर्वाचन पर प्रभाव डाल सकती है उन्हे सीज करने को कहा। मीडिया पर विशेष निगरानी रखने पेड न्यूज, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित अन्य मीडिया पर एमसीएमसी की टीम को निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया सेन्टर, नियंत्रण कक्ष, नाम निर्देशन कक्ष, C-VIGIL एप्लीकेशन हेतु स्थापित कक्ष का निरीक्षण कर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रकांत गर्वना, रिर्टनिंग ऑफिसर श्री पवन कुमार प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।