विधानसभा निर्वाचन 2023
कलेक्टर ने बीजापुर के स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर के लिए सांस्कृतिक भवन बीजापुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सारी व्यवस्था को दुरूस्त किए जाने का निर्देश दिया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना है। वहीं मतदान पेटी की सुरक्षा, बैरिकेटिंग, पुलिस बल एवं निगरानी की पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा का प्रबंधन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल उपस्थित थे।