*विधानसभा निर्वाचन 2023*,,
*14 एवं 15 अक्टूबर को होगी मतदान दल अधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण* ,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,/ जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 14 एवं 15 अक्टूबर को मतदान दलों के अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण प्रारंभ होगी। जिसके अंतर्गत मतदान दल के समस्त अधिकारी शामिल होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान दलों का प्रथम चरण प्रशिक्षण में 14 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भोपालपट्टनम एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय उसूर मे सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा ।इसी तरह 15 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बीजापुर एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय भैरमगढ़ मे सुबह 10.30 बजे से प्रशिक्षण शुरू होगा।प्रशिक्षण मे समय सारणी के अनुसार पीठासीन अधिकारी ,मतदान अधिकारी क्रमांक 01,02,03 का प्रशिक्षण, ईव्हीएम,वीवीपीएटी, सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण, डाक मतपत्र/ईडीसी का प्रशिक्षण, समाधान, लघु प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रशिक्षण सम्पन्न होगा।
उक्त प्रशिक्षण में सर्व सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।